ओ जानिया Oh Jaaniya Hindi Lyrics – Salim, Shreya Ghoshal

Oh Jaaniya Hindi lyrics: Oh Janiya song is from movie Wedding Pullav (2015) sung by Salim Merchant, Shreya Ghoshal and Raj Pandit. Lyrics penned by Irfan Siddiqui and composed by Salim-Suleaiman. Featuring Anuskhka S Ranjan, Diganta, Karan V Grover, Sonali Sehgal. Music label Zee Music. 


Oh Jaaniya Hindi Lyrics
सोच में हूँ ज़रा 
ये क्या हो गया 
लग रहा है मुझे सब नया नया 

ओ जानिया, हाल ये कैसा है 
इश्क़ के जैसा है 
तूने मुझे क्या कर दिया हु.. 

छिड़ गए, आप ही 
तू वो साज़ है 
खुल गया, आप ही 
तू वो राज़ है 

ओ जानिया, हाल ये कैसा है 
इश्क़ के जैसा है 
तूने मुझे क्या, कर दिया

ख़्वाबों ने गुज़रिशें की 
आँखों ने शिकायतें की 
नींद आई ना हाय 
साँसों ने सिफारिशें की 
दिलों ने हिमाकतें की 
हुए इम्तिहान हाय 
दिल को लिहाज़ा प्यार हो गया 

जैसे होंठों पे हल्की सी 
आई हंसी लेकिन 
आँखें ये गीली हो 
तू है वो आंसू, जानिया 

हो वैसे नादान हूँ, हैरान हूँ 
थोड़ा परेशान हूँ 
समझाऊं क्या खुद को 
हंस दूँ या रो दूँ, जानिया 

हाँ हाँ जागी इन ख़ाहिशों को 
कैसे मैं सुलाऊँ, जानिया 
हाँ हाँ जो भी हो रहा है 
कैसे मैं छुपाऊँ जानिया  

ओ जानिया, हाल ये कैसा है 
इश्क़ के जैसा है 
तूने मुझे क्या, कर दिया

Also Read

Popular posts from this blog

ऐ मेरे हमसफ़र – Ae Mere Humsafar Hindi Lyrics – Qayamat Se Qayamat Tak

Tere Jaisa Yaar Kahan / तेरे जैसा यार कहाँ, कहाँ ऐसा याराना

Takte Rahte Tujhko Saanjh Savere / ताकते रहते तुझको सांझ सवेरे

Bahut Pyar Karte Hain / बहोत प्यार करते हैं तुमको सनम

Aa bhi Ja Aa Bhi Ja Lyrics

Aaj Se Pahle, Aaj Se Jyada / आज से पहले, आज से ज्यादा

अंग लगा दे रे Ang Laga De Re – Ramleela

इश्क तारी Issak Taari Hindi Lyrics from ‘I’ movie | A. R. Rahman

कितना प्यारा Kitna Pyaara Hai Yeh Chehra Hindi Lyrics | Raaz