Albeliya song info
Albeliya is the song of the movie Desi Kattey(2014).This song is sung by Shreya Ghoshal. Main star casts of the movie are Sunil Shetty, Jay Bhanushali, Akhil Kapur, Sasha Agha. Music composed by Kailash Kher. Music Label Zee Music Company.
Albeliya Tu Kheliya Hindi Lyrics
कोई परदा, कोई ओलट, मेरी ही आँखों में मारेमारे हैं, ताना, मारे, मारे हैं ताना..
जब झीझकी जब कांपे, होंठों की जोड़ी
तो मैंने, हाँ मैंने, जाना.. मैंने, मैंने हाँ जाना
[मैं तो आज़ादी में भी, क़ैद हो गयी
मेरे अलबेलिया तू खेलिया]x २
अलबेलिया वे तू खेलिया
बदला है शीशा या मैं हो गई नयी
मेरे अलबेलिया तू खेलिया
अलबेलिया वे तू खेलिया
मैं जो दुनिया का चेहरा निहारूं, उनको ही पाऊं
पर वो जब भी मेरी और देखें, चेहरा छुपाऊँ, हाँ
ख़्वाबों में हाँ मेरे ख़ुदा,रंग भर रहे हैं..
उनका जुनून और मेरी जान एक कर रहे हैं
हाय लूटने में कितना मज़ा है, कैसे बताऊँ..
[देखूं खुद को तो जैसे, और है कोई
मेरे अलबेलिया तू खेलिया]x २
अलबेलिया वे तू खेलिया
झूठी मैं झूठी ठहरी, तू सही, सही
मेरे अलबेलिया तू खेलिया
अलबेलिया वे तू खेलिया..
अलबेलिया… अलबेलिया…तू खेलिया…
हां..अलबेलिया…तू खेलिया.. तू खेलिया..
Also Read
- बिछड़ना हिंदी लिरिक्स Bichadna Lyrics in Hindi – Faheem Abdullah
- सैयारा हिंदी लिरिक्स Saiyaara Reprise Lyrics in Hindi – Female Verson
- बर्बाद हिंदी लिरिक्स Barbaad Reprise Lyrics in Hindi – Saiyaara (Female Version)
- माँ हिंदी लिरिक्स Maa Lyrics in Hindi – Tulsi Kumar
- ये जिंदगी है हिंदी लिरिक्स Yeh Zindagi Hai Lyrics in Hindi – King