O Khuda Hindi Lyrics
तेरे बिन जीना है ऐसे
दिल धड़का ना हो जैसे
ये इश्क़ है क्या दुनिया को
हम समझाए कैसे
अब दिलों की राहों में
हम कुछ ऐसा कर जाएं
इक दूजे बिछड़े तो
सांस लिए बिन मर जाएं
[ओ खुदा बता दे क्या लकीरों लिखा
हमने तो..
हमने तो बस इश्क़ है किया ] x २
प्यार राहों
में मिलते हैं कितने दरिया
लाख तूफानों दिल को
मिल जाता है जरिया
इस दिल इरादों में है इतना असर
लहरों किनारों पे करता है सफर
[ओ खुदा बता दे क्या लकीरों लिखा
हमने तो..
हमने तो बस इश्क़ है किया ] x २
आज अपने रंगों से बिछड़ी हैं ये तसवीरें
हाथों में कहीं टूट रहीं हैं
मिल कर दो तक़दीरें
दुनिया ये जीत गयी दिल हार गया
नहीं सोचा था मिल कर कभी होंगे जुदा
[ओ खुदा बता दे क्या लकीरों लिखा
हमने तो..
हमने तो बस इश्क़ है किया ] x २
Also Read
